Amritsar में 3 युवक Arrest, आरोपियों से Drone, Heroin और Cash बरामद

Amritsar में 3 युवक Arrest, आरोपियों से Drone, Heroin और Cash बरामद

अमृतसर, पंजाब: अमृतसार पुलिस ने 3 संदिग्ध युवकों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार युवकों से एक ड्रोन, 1 किलो हेरोइन और 45 लाख रुपये कैश बरामद किया है। 1 किलो हेरोइन की कीमत करीब साढ़े 7 करोड़ रुपये आंकी गई है। वहीं पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने IANS से खास बातचीत में बताया कि युवकों के पास से हेरोइन, ड्रोन और कैश बरामद किया गया है। गुप्त सूचना पर तीनों युवकों को हिरासत में लिया गया है। वहीं पुलिस छानबीन में युवकों ने बताया है कि विदेश में बैठे टोनी जर्मन के साथ उनके संबंध थे और पाकिस्तान से ड्रोन के जरिये हेरोइन मंगवाकर पंजाब में सप्लाई करते थे। जहां उन्होंने एक किराए का घर ले रखा था जिसमें तीनों युवक हेरोइन का कारोबार करते थे। तीनों आरोपी तरनतारन और अमृतसार के रहने वाले हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि ये एक बड़ी कामयाबी है और इससे और भी गिरफ्तारियां होने की संभावना है। आरोपियों को पुलिस रिमांड पर लेकर ज्यादा जानकारी हासिल करने की कोशिश की जायेगी।br br br #drugs #smuggler #punjabpolice #dronebr


User: IANS INDIA

Views: 2K

Uploaded: 2025-05-17

Duration: 01:25

Your Page Title