दुकानों में लगी भीषण आग, पांच दिन में चौथी घटना

दुकानों में लगी भीषण आग, पांच दिन में चौथी घटना

pभिवाड़ी: बाबा मोहनराम मंदिर मार्ग पर दुकानों में सोमवार को आग लग गई. इससे हड़कंप मच गया. इधर, दुकानदार अपनी दुकानों में आराम फरमा रहे थे तो दूसरी ओर आग अपना तांडव दिखा रही थी. पलक झपकते ही आग ने कई दुकानों को अपने आगोश में ले लिया. आग की सूचना पर दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई. दमकल इंचार्ज राजू खान ने बताया कि सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. आग से दुकानदारों को भारी नुकसान हुआ. हालांकि, कोई जनहानि नहीं हुई. बता दें कि पिछले 5 दिन में अकेले भिवाड़ी में ये आग की यह चौथी घटना है.


User: ETVBHARAT

Views: 143

Uploaded: 2025-05-19

Duration: 00:43