Chirag Paswan ने All Party Delegation को लेकर चल रही राजनीति पर कही बड़ी बात

Chirag Paswan ने All Party Delegation को लेकर चल रही राजनीति पर कही बड़ी बात

पटना, बिहार: ऑल पार्टी डेलिगेशन को लेकर पक्ष विपक्ष के बीच सियासत लगातार जारी है। इसको लेकर अब चिराग पासवान का बयान भी सामने आया है। उन्होंने कहा कि आपको जितना विवाद करना है, जितनी राजनीति करनी है राष्ट्रीय विषयों पर कीजिए, जो लोग इनकी गणेश परिक्रमा करते हैं उन लोगों का नाम नहीं है और इन्हें इसी बात से दिक्कत हो रही है। वहीं राहुल गांधी के बिहार में होने वाले सम्मेलन को लेकर पासवान ने कहा कि राहुल गांधी को बिहार याद रहा है लेकिन उनको भूलना नहीं चाहिए कि उनकी ही पार्टी ने कई सालों तक यहां शासन चलाया है। लालू यादव के खिलाफ अपशब्द कहे जाने पर चिराग ने कहा कि वो मेरे पिता तुल्य हैं उनको अगर कोई गाली देगा तो उसके खिलाफ सबसे पहले मैं खड़ा होऊंगा।br br br #BiharPolitics #ChiragPaswan #RahulGandhi #NDA #LJP #PatnaPolitics #AllPartyDelegation #DalitRights #ReservationDebate #BiharElections2025 #NitishKumar br


User: IANS INDIA

Views: 3

Uploaded: 2025-05-20

Duration: 05:08