Rajasthan Weather : गुलाबी नगर में आज तीखी गर्मी का दौर, पसीने से लथपथ हुए लोग

Rajasthan Weather : गुलाबी नगर में आज तीखी गर्मी का दौर, पसीने से लथपथ हुए लोग

राजधानी जयपुर सहित प्रदेश में इन दिनों गर्म हवाओं का दौर है। इसके असर से प्रदेश में तीखी गर्मी पड़ रही है। आम आदमी तो छोड़ो पशु-पक्षी भी इस तीखी गर्मी से परेशान हैं। बीते तीन दिन से तापमान बढ़ने का जो सिलसिला शुरू हुआ है, वह आज भी जारी रहने की संभावना है। वहीं प​श्चिमी रेगिस्तानी जिलों व सरहदी जिलों में इन दिनों तीखी गर्मी का दौर चल रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, आज सवेरे भरतपुर में न्यूनतम तापमान 30 डिग्री रहा तो दिन में अ​धिकतम तापमान आज 38 डिग्री तक जाने की संभावना है।


User: Patrika

Views: 247

Uploaded: 2025-05-23

Duration: 00:17

Your Page Title