राजधानी दिल्ली में बारिश का कहर, महिपालपुर में सड़कें जलमग्न

राजधानी दिल्ली में बारिश का कहर, महिपालपुर में सड़कें जलमग्न

महिपालपुर, दिल्ली: महिपालपुर में कई घंटे तक लगातार तेज बारिश हुई जिससे फ्लाईओवर के नीचे पानी भर गया और लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। एक यात्री ने बताया की हमें बहुत दिक्कत हो रही है। हम काम के बाद करोल बाग अपने घर जा रहे थे। बारिश करीब 2 बजे रात से शुरू हुई और अब तक लगातार हो रही है। दूसरे यात्री ने कहा कि इतनी ज्यादा बारिश हुई है कि सड़क पर चलना भी मुश्किल हो गया है। हाईवे का पानी भी नीचे बहकर आ रहा है।br br #DelhiRain #HeavyRainfall #Monsoon2025 #WeatherAlert


User: IANS INDIA

Views: 69

Uploaded: 2025-05-25

Duration: 01:48

Your Page Title