गर्मी में अब टांसफार्मर भी दे रहे जवाब, लग रही आग

गर्मी में अब टांसफार्मर भी दे रहे जवाब, लग रही आग

नौतपा के बीच गर्मी उगल रही आग br बाड़मेर जिले में इन दिनों गर्मी आग उगल रही है। दिन का तापमान 48 डिग्री तक पहुंच गया है। रही-सही कसर नौपता ने पूरी कर दी है। रविवार को दिनभर आंधी चली लेकिन गर्मी का असर कम नहीं हुआ। हालांकि रविवार को तापमान में तीन डिग्री की कमी रही लेकिन गर्मी से राहत नहीं मिली। इस दौरान बिजली कटौती ने लोगों का परेशान किया। वहीं, शहर में विद्युत ट्रांसफार्मर भी जवाब दे रहे हैं। इनसे भी गर्मी सहन नहीं हो रही। यहीं कारण है​ कि रविवार को कल्याणपुरा मार्ग नम्बर चार पर लगे ट्रांसफार्मर में आग लग गई। br


User: Patrika

Views: 148

Uploaded: 2025-05-25

Duration: 00:14

Your Page Title