भूपेश कका ने दिल्ली में दीदी की थाली सजाने के चक्कर में छत्तीसगढ़ महतारी को ठग लिया!

भूपेश कका ने दिल्ली में दीदी की थाली सजाने के चक्कर में छत्तीसगढ़ महतारी को ठग लिया!

Chhattisgarh : भारतीय जनता पार्टी की नेत्री राधिका खेड़ा ने कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर हमला बोला। बीजेपी नेत्री राधिका खेड़ा ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट में कहा कि कका के लिए बोरे-बासी संस्कृति नहीं, लूट का साधन था! छत्तीसगढ़ की पहचान को भूपेश कका ने टेंडर की ठेली पर बेच दिया। कमीशन की थाली भरकर, उस पैसे से दिल्ली में दीदी की थाली सजाई गई! कुर्सी बचाने के चक्कर में, दीदी की थाली सजाने के चक्कर में, आपने छत्तीसगढ़ महतारी को ही ठग लिया!


User: Patrika

Views: 60.1K

Uploaded: 2025-05-25

Duration: 01:00

Your Page Title