75 की उम्र में राकेश रोशन का धांसू वर्कआउट वीडियो, Tiger Shroff भी हुए फैन

75 की उम्र में राकेश रोशन का धांसू वर्कआउट वीडियो, Tiger Shroff भी हुए फैन

75 साल की उम्र में भी राकेश रोशन की फिटनेस के प्रति कमिटमेंट देखकर फैन्स ही नहीं, बल्कि कई सेलिब्रिटीज भी इंस्पायर हो गए। टाइगर श्रॉफ और अनुपम खेर जैसे स्टार्स ने उनकी एनर्जी और डिसिप्लिन की तारीफ की। सोमवार को राकेश रोशन ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वो इंटेंस वर्कआउट करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में उन्हें बॉक्सिंग ड्रिल्स, लेग वर्कआउट करते हुए देखा जा सकता है। साथ ही वो मस्ती मजाक भी करते दिखे, जिससे ये साफ है कि उम्र का उनके जोश पर कोई असर नहीं पड़ा है।br br br #RakeshRoshan #TigerShroff #FitnessRoutine #Director #AnupamKher #Krrish #VickyKaushal #Trending #BollywoodNews #BollywoodGossips #BollywoodUpdates #BollywoodNews #Bollywood #Bollywoodcelebrity #BollywoodHindiNews #IANS br


User: IANS INDIA

Views: 11

Uploaded: 2025-05-26

Duration: 01:43