Mithi River Scam: घोटाले से जुड़े मामले में Dino Morea से EOW ने पूछे कड़े सवाल

Mithi River Scam: घोटाले से जुड़े मामले में Dino Morea से EOW ने पूछे कड़े सवाल

मुंबई, महाराष्ट्र: बॉलीवुड अभिनेता डिनो मोरिया सोमवार को मीठी नदी सफाई घोटाले से जुड़े मामले में मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) के सामने पेश हुए। अधिकारियों ने उनसे कई कड़े सवाल किए। ईओडब्ल्यू के अधिकारियों के मुताबिक, डिनो मोरिया को इसलिए बुलाया गया क्योंकि जांच में उनकी और उनके भाई सैंटिनो मोरिया की और इस मामले के मुख्य आरोपी केतन कदम के फोन पर कई बार बातचीत के रिकॉर्ड मिले हैं। अब पुलिस ये समझना चाहती है कि इनके बीच क्या चर्चा हुई थी। मीठी नदी सफाई घोटाले मामले में आरोप है कि नदी की सफाई के लिए इस्तेमाल होने वाली मशीनें, जैसे कि कीचड़ हटाने वाली और गहरी खुदाई करने वाली मशीनें आदि को किराए पर लेने वाले पैसे का गलत इस्तेमाल हुआ।br br #DinoMorea #SantinoMorea #MithiRiverScam #MumbaiPolice #EOW #FinancialFraud


User: IANS INDIA

Views: 14

Uploaded: 2025-05-27

Duration: 01:44

Your Page Title