Ahmedabad के बाबा साहेब अंबेडकर यूनिवर्सिटी में मनाया गया ‘युवा शक्ति भारत की शक्ति’ कार्यक्रम

Ahmedabad के बाबा साहेब अंबेडकर यूनिवर्सिटी में मनाया गया ‘युवा शक्ति भारत की शक्ति’ कार्यक्रम

अहमदाबाद ( गुजरात ) – अहमदाबाद के बाबा साहेब अंबेडकर ओपेन यूनिवर्सिटी में आज ‘युवा शक्ति भारत की शक्ति’ कार्यक्रम मनाया गया। कार्यक्रम में अहमदाबाद के युवाओं ने ठीक 11 बजे शपथ ली। युवाओं ने कार्यक्रम में भारत की विविधता में एकता और नागरिक मूल्यों और देश के विकास को बनाए रखने के लिए शपथ ली। इस कार्यक्रम में यूनिवर्सिटी की वाइस चांसलर अमी उपाध्याय भी मौजूद रहीं। इसके अलावा कार्यक्रम की मुख्य अतिथि अहमदाबाद की मेयर प्रतिभा जैन रहीं। br br #Ahmedabad #BAOU #YuvaShaktiBharatKiShakti #Youth


User: IANS INDIA

Views: 207

Uploaded: 2025-05-28

Duration: 14:19

Your Page Title