बंगाल की जनता ममता बनर्जी सरकार पर भरोसा नहीं कर पा रही: दिलीप घोष

बंगाल की जनता ममता बनर्जी सरकार पर भरोसा नहीं कर पा रही: दिलीप घोष

कोलकाता, पश्चिम बंगाल: प्रधानमंत्री से मिलने की इच्छा जताने वाले एसएससी शिक्षकों को लेकर बीजेपी नेता दिलीप घोष ने कहा कि बंगाल की जनता ममता बनर्जी सरकार पर भरोसा नहीं कर पा रही है। राज्य में हजारों समस्याएं हैं और सरकार उन्हें सुलझाने में नाकाम साबित हो रही है। इसी कारण लोग प्रधानमंत्री या गृह मंत्री से मिलने की कोशिश करते हैं। नौकरी गंवाने वाले 26,000 शिक्षक भी यही मानते हैं कि राज्य सरकार उनकी मदद नहीं कर रही इसलिए वे केंद्र से उम्मीद लगा रहे हैं। हालांकि इस समस्या का हल राज्य सरकार और अदालत के पास ही है। दिलीप घोष ने आगे कहा, "हर जगह फ़र्जी मतदाता हैं, कम से कम 4 से 5 मिलियन फ़र्जी मतदाता हैं। टीएमसी यहाँ जिन वोटों से जीतती है जो लीड लेती है वो इन्हीं फ़र्जी मतदाताओं से आती है। ये बांग्लादेशी हैं, अवैध हैं, और ऐसे मतदाताओं को अलग करने के लिए भारतीय जनता पार्टी विरोध भी कर रही है और चुनाव आयोग से बार-बार अपील भी कर रही है।“br br #SSCTeachers #DilipGhosh #WestBengalCrisis #MamataBanerjee


User: IANS INDIA

Views: 4

Uploaded: 2025-05-29

Duration: 00:53

Your Page Title