PM Modi ने TMC सरकार पर लगाया Infrastructure Projects को लटकाकर रखने का आरोप

PM Modi ने TMC सरकार पर लगाया Infrastructure Projects को लटकाकर रखने का आरोप

अलीपुरद्वार, पश्चिम बंगाल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार पहुंचे। यहां आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि टीएमसी सरकार पर केंद्र की योजनाओं में अडंगा लगाने का आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार की जिन योजनाओं को यहां लागू किया भी गया है उनको पूरा नहीं किया जा रहा। पीएम ग्राम सड़क योजना के तहत पश्चिम बंगाल के गांवों के लिए 4000 किमी की सड़कें स्वीकृत की गई। इनको पिछले साल तक पूरा हो जाना था। 4000 किमी तो छोड़िए यहां 400 किमी सड़कें भी नहीं बन पाई हैं। इन्फ्रास्ट्रक्चर के काम से सुविधाएं भी बनती हैं और रोजगार भी बनते हैं लेकिन हालत ये है कि पश्चिम बंगाल में 16 बड़े इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट यहां की सरकार अटकाए हुए है।br br br #OperationSindoor #PahalgamAttack #PMModi #IndiaStrikesBack #CounterTerrorism #SindoorSymbolism #NationalSecurity #ZeroTolerance #IndianArmy #JusticeForVictims #tmc #mamatabanerjee


User: IANS INDIA

Views: 5

Uploaded: 2025-05-29

Duration: 01:34

Your Page Title