PM Modi ने Ahilyabai Holkar के सेना में महिलाओं की टुकड़ी शामिल करने के फैसले पर कही बड़ी बात

PM Modi ने Ahilyabai Holkar के सेना में महिलाओं की टुकड़ी शामिल करने के फैसले पर कही बड़ी बात

भोपाल, मध्य प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल पहुंचे। यहां वे देवी अहिल्याबाई होल्कर महिला सशक्तिकरण महासम्मेलन में शामिल हुए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने देवी अहिल्याबाई होल्कर को लेकर कहा कि देवी अहिल्याबाई को कई बड़े सामाजिक सुधारों के लिए हमेशा याद रखा जाएगा। आज अगर बेटियों की शादी की उम्र की चर्चा करें तो हमारे देश में लोगों को सेक्युलरिज्म खतरे में दिखता है। उनको लगता है कि हमारे धर्म के खिलाफ है। देवी अहिल्या जी उस जमाने में बेटियों की शादी की उम्र के बारे में सोचती थी। उनको पता था बेटियों के विकास के लिए कौन सा रास्ता होना चाहिए। बेटियों का संपत्ति में अधिकार हो, जिन स्त्रियों के पति की असमय मृत्यु हो गई हो वो फिर से विवाह कर सकें उस कालखंड में ये बातें करना भी बहुत मुश्किल होता था लेकिन देवी अहिल्याबाई ने इन समाज सुधारों को भरपूर समर्थन दिया। उन्होंने मालवा की सेना में महिलाओं की एक विशेष टुकड़ी भी बनाई थी, ये पश्चिम की दुनिया के लोगों को पता नहीं है। 250-300 साल पहले हमारे देश में सेना में महिलाओं का होना कल्पना से बड़ी बात थी।br br #PMModi #WomenEmpowerment #AhilyabaiHolkar300 #BhopalEvent #DeviAhilyabaiHolkar #OperationSindoor #MadhyaPradesh #NariShakti #WomenInLeadership #IndianHistory #SocialReform #CulturalHeritage #MahilaSammelan br


User: IANS INDIA

Views: 13

Uploaded: 2025-05-31

Duration: 02:28

Your Page Title