जाति जनगणना को लेकर IANS से बोले तेजस्वी यादव

जाति जनगणना को लेकर IANS से बोले तेजस्वी यादव

IANS Exclusive: पटना, बिहार: जाति जनगणना को लेकर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने IANS कहा, हम इस लड़ाई को तब तक जारी रखेंगे जब तक पिछड़े और अति पिछड़े समुदायों को उनका वाजिब हिस्सा नहीं मिल जाता। हम यह भी सुनिश्चित करना चाहते हैं कि जाति के कॉलम के अलावा सामाजिक वर्ग के लिए भी एक कॉलम होना चाहिए। यह स्पष्ट होना चाहिए कि देश भर में कितने ओबीसी और ईबीसी हैं। यह आधिकारिक तौर पर निर्धारित किया जाना चाहिए। जाति जनगणना का ये मुद्दा बिहार चुनाव को देखते हुए भुनाया जा रहा है। br br #CasteCensus #SocialJustice #TejashwiYadav #OBCRepresentation #EBCRights


User: IANS INDIA

Views: 17

Uploaded: 2025-06-04

Duration: 02:22

Your Page Title