मोदी सरकार के 11 साल पूरे होने पर बीजेपी मनाएगी जश्न, विपक्ष ने साधा निशाना

मोदी सरकार के 11 साल पूरे होने पर बीजेपी मनाएगी जश्न, विपक्ष ने साधा निशाना

9 जून 2025 को यानी आज पीएम नरेंद्र मोदी की अगुआई में केंद्र सरकार के 11 साल पूरे हो गए हैं। अपने 11 सालों में पीएम मोदी सरकार ने कई अहम काम किए हैं और कई योजनाएं भी लॉन्च की हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने 9 जून 2024 को तीसरे कार्यकाल के लिए शपथ ली थी। पीएम मोदी भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर में ताकतवर राजनेता बनकर उभरे हैं। मोदी सरकार में राम मंदिर, तीन तलाक, नोटबंदी, अर्थव्यवस्था, एयर स्ट्राइक, सर्जिकल स्ट्राइक, ऑपरेशन सिंदूर, वंदेभारत ट्रेन, उज्जवला योजना, जनधन योजना, चेनाब ब्रिज, जीएसटी, कोविड वैक्सिनेशन जैसी अनगिनत उपलब्धियां हासिल की गई हैं। लेकिन कांग्रेस और दूसरे विपक्षी दलों को इनमें खामियां ही नजर आ रही हैं। br br #Modigovernment, #Congresscriticism, #Indianeconomy, #Economicmismanagement, #Democraticerosion, #BJPpolicies, #Indiangovernmentachievements, #economicgrowthIndia, #MakeinIndia


User: IANS INDIA

Views: 10

Uploaded: 2025-06-09

Duration: 04:13

Your Page Title