Chenab Bridge: भारत का पुल क्यों बन गया है चीन-पाकिस्तान की चिंता, जानें क्या है विशेषता

Chenab Bridge: भारत का पुल क्यों बन गया है चीन-पाकिस्तान की चिंता, जानें क्या है विशेषता

Chenab Bridge: नवंबर 2024 में ऐसी खबरें सामने आईं थीं कि चीन, चिनाब ब्रिज की जासूसी करवा रहा है. इसके लिए उसने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई का भी सहारा लिया था. पाकिस्तान में तो लगातार चिनाब ब्रिज को लेकर खतरे वाली खबरें प्रकाशित होती रही हैं. मगर इसका क्या है कारण? दरअसल, कश्मीर बर्फबारी के दिनों में भारत से कट जाता था. आपात स्थिति में सेना को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता था. लेकिन अब चिनाब रेलवे ब्रिज के बन जाने से हर मौसम में कश्मीर पहुंचना, सेना के लिए आसान हो जाएगा. इसके साथ ही लद्दाख जैसे क्षेत्रों में भी सेना की पहुंच सभी मौसम में आसान हो जाएगी. मतलब LoC से LAC तक भारतीय सेना अब बहुत जल्द पहुंच सकेगी. यही कारण है कि चीन और पाकिस्तान इस ब्रिज को लेकर काफी सतर्क हैं. ब्रिज की लंबाई 1315 मीटर है और यह 13 मीटर चौड़ा है. इस पुल का निर्माण 1486 करोड़ की लागत से किया गया है. चिनाब रेल ब्रिज की वजह से कटरा और श्रीनगर के बीच यात्रा का समय घटकर 3 घंटे और कम हो जाएगा. br br br #Chenabbridge #Chenab #kashmirbr br ~HT.410~ED.276~GR.


User: Oneindia Hindi | वनइंडिया हिन्दी

Views: 8

Uploaded: 2025-06-13

Duration: 06:34

Your Page Title