Shani Shingnapur से 114 मुस्लिम कर्मचारियों को निकाले जाने पर Shaina NC ने दी प्रतिक्रिया

Shani Shingnapur से 114 मुस्लिम कर्मचारियों को निकाले जाने पर Shaina NC ने दी प्रतिक्रिया

मुंबई, महाराष्ट्र: महाराष्ट्र के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल शनि शिंगणापुर से 114 मुस्लिम कर्मचारियों को निकाले जाने के मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए शिवसेना की प्रवक्ता शायना एनसी ने कहा कि शनि शिंगणापुर हिंदुओं की आस्था और विश्वास का केंद्र है। वहां मुस्लिमों की जरूरत नहीं है। वो वहां प्रार्थना करने आ सकते हैं लेकिन वहां कर्मचारी के रूप में आपने कभी सुना है कि हाजी अली की दरगाह में हिंदू कर्मचारी है ऐसा होता नहीं है तो ये आस्था का मामला है मुझे नहीं लगता कि ये राजनीतिक मामला है। इसके अलावा मल्लिकार्जुन खड़गे के अहमदाबाद दौरे को लेकर शायना ने कहा कि कांग्रेस हमेशा राजनीति करती है। जांच दल के पास जो भी सबूत हैं वो आपको संतुष्ट नहीं करता ? आप अब भी राजनीति कर रहे हैं। इसके अलावा राज ठाकरे को महायुति में शामिल करने के सवाल पर शायना एनसी ने कहा कि किसी तरह की अटकलों पर जाने की जरूरत नहीं है। वोट मिलता है प्रदर्शन के आधार पर और महायुति का प्रदर्शन सभी ने देखा है, परखा है और उस पर विश्वास किया है।br br #ShaniShingnapur #ReligiousControversy #ShivSenaStatement #ShainaNC #MinorityEmploymentIssue #FaithVsPolitics #MaharashtraNews #MallikarjunKharge #AhmedabadVisit br


User: IANS INDIA

Views: 100

Uploaded: 2025-06-14

Duration: 03:05

Your Page Title