राज्यसभा सांसद Dinesh Sharma की IANS से खास बातचीत

राज्यसभा सांसद Dinesh Sharma की IANS से खास बातचीत

दिल्ली: राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा ने IANS से बात करते हुए कहा, बाबा साहब के प्रति बहुत से लोग गहरी श्रद्धा रखते हैं इसीलिए शायद प्रधानमंत्री ने पंच तीर्थ बनाए हैं। बाबा साहब ने जिन-जिन स्थानों पर काम किया, उन सभी को तीर्थस्थल के रूप में विकसित किया गया है। साथ ही कहा, विजय रूपाणी से मेरे बहुत करीबी और व्यक्तिगत संबंध थे। यह मेरा सौभाग्य था कि मुझे गुजरात में कई वर्षों तक संगठन में काम करने का मौका मिला था। साथ ही कहा, कांग्रेस के पास कोई वास्तविक मुद्दा नहीं है? सरकार की आलोचना करना ठीक है लेकिन वे हादसों को भी अन्य मुद्दों की तरह भुनाना चाहते हैं। br br #BabasahebAmbedkar #PanchTeerth #DineshSharma #RajyaSabha #IANS #VijayRupani br


User: IANS INDIA

Views: 605

Uploaded: 2025-06-14

Duration: 04:00

Your Page Title