Pune Bridge Collapse : 2 लोगों के शव बरामद, राहत और बचाव कार्य जारी

Pune Bridge Collapse : 2 लोगों के शव बरामद, राहत और बचाव कार्य जारी

पुणे, महाराष्ट्र : पुणे में बड़ा हादसा हुआ है। मावल तालुका के कुंदामला इलाके में इंद्रायणी नदी पर बना पुल गिर गया, जिससे करीब 25 से ज्यादा लोग नदी में बह गए। मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है। आपातकालीन टीमें घटनास्थल पर तत्काल काम कर रही हैं। NDRF की टीम भी मौके पर पहुंच गई है और बचाव कार्य में जुटी है। राहत और बचाव टीम की सदस्य पूजा साठेलकर ने बताया, "हमारी टीम के साथ तहेगांव और शिवदुर्गा की टीम यहां आई हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। यह पुल आवागमन का आम रास्ता है। हादसे के वक्त पुल से बाइकों समेत कई वाहन गुजर रहे थे। 20 से 25 लोग उस समय पुल पर मौजूद थे। 2 लोगों के शव बरामद हुए हैं...


User: IANS INDIA

Views: 1

Uploaded: 2025-06-15

Duration: 01:36

Your Page Title