Watch Video: बारिश ने सडक़ों व गलियों को किया तरबतर

Watch Video: बारिश ने सडक़ों व गलियों को किया तरबतर

स्वर्णनगरी में पिछले दिनों झुलसाने वाली प्रचंड गर्मी के थपेड़ों से राहत का सिलसिला रविवार को भी जारी रहा। आकाश में दिन भर बादल छाए रहे और दोपहर बाद आई वर्षा से सडक़ें व गलियां तरबतर हो गईं। दूसरी तरफ अधिकतम तापमान में करीब 5 डिग्री की कमी आ गई और यह 33.8 डिग्री तक लुढक़ गया। जो एक दिन पहले 38.7 और उससे पहले शुक्रवार को 46.9 डिग्री सै. रिकॉर्ड हुआ था। इस तरह से देखा जाए तो दो दिनों में ही अधिकतम तापमान में 13.1 डिग्री की कमी आ गई। मौसम विभाग के अनुसार अधिकतम तापमान 33.8 और न्यूनतम 29.


User: Patrika

Views: 279

Uploaded: 2025-06-15

Duration: 00:17

Your Page Title