अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर योग विशेषज्ञों में खास उत्साह, कहा- ये हमारे लिए दीवाली की तरह

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर योग विशेषज्ञों में खास उत्साह, कहा- ये हमारे लिए दीवाली की तरह

pश्रीनगर: 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा। जम्मू में रहने वाली मशहूर योग विशेषज्ञ सुषमा गुप्ता की मानें तो ये दिन अब एक उत्सव का रूप ले चुका है जिसका हर कोई बेसब्री से इंतजार करता है. योग विशेषज्ञ सुषमा गुप्ता ने कहा, "ट्वेंटी फर्स्ट को हम इलेवेंथ योग दिवस मनाने जो रहे हैं, ये एक हमारे लिए त्योहार की तरह है और इसे हम बड़े सौक से मनाते हैं. पहले से ही हमें मालूम होता है कि हमें वहां जाना है, वहां जाना है, वहां क्लास लेनी हैं। तो ये हमारे लिए एक दीवाली जैसा हो गया है.


User: ETVBHARAT

Views: 31

Uploaded: 2025-06-20

Duration: 02:42