Yoga on World's Highest Bridge: चिनाब रेल पुल बना योग का नया इतिहास | Yoga Day 2025 J&K

Yoga on World's Highest Bridge: चिनाब रेल पुल बना योग का नया इतिहास | Yoga Day 2025 J&K

रियासी, जम्मू-कश्मीर, 21 जून, 2025: आज रियासी में दुनिया के सबसे ऊँचे रेलवे चिनाब रेल पुल के ऊपर एक विशेष योग सत्र आयोजित करके 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस बड़े ही जोश और उत्साह के साथ मनाया गया. इस ऐतिहासिक आयोजन में स्थानीय नागरिकों ने भाग लिया. योग के माध्यम से स्वास्थ्य, मानसिक शांति, और सौहार्द का संदेश दिया. चिना पुल, जो अपने इंजीनियरिंग और ऊँचाई के लिए विश्व प्रसिद्ध है, इस बार योग के लिए एक अनोखा मंच बन गया है. चिनाब रेल पुल पर आयोजित विशेष योग सत्र ने न केवल लोगों के दिलों को जोड़ दिया, बल्कि जम्मू-कश्मीर की वादियों को और भी खूबसूरत बना दिया. चिनाब पुल पर हुए इस अनोखे योग सत्र ने जम्मू-कश्मीर की वादियों को एक नई चमक दी है.


User: Asianet News Hindi

Views: 214

Uploaded: 2025-06-21

Duration: 03:18

Your Page Title