लैंडिंग से पहले हुआ कुछ ऐसा, पायलट की सूझबूझ से बची यात्रियों की जान; Air India की दो उड़ानें रद्द

लैंडिंग से पहले हुआ कुछ ऐसा, पायलट की सूझबूझ से बची यात्रियों की जान; Air India की दो उड़ानें रद्द

एअर इंडिया के विमानों में गड़बड़ी के मामले बढ़ते जा रहे हैं. अहमदाबाद विमान हादसे के बाद से एयरलाइन लगातार अपने विमानों की जांच कर रही है और जांच में कई विमानों में समस्या भी सामने आ रही है. इसी वजह से कई विमानों को उड़ान से पहले ही रद्द कर दिया जा रहा. इनमें राजधानी लखनऊ स्थित चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट से दिल्ली आने और जाने वाली एअर इंडिया की दो उड़ानें 25 दिनों के लिए रद्द की गई हैं. ये उड़ानें 21 जून से 15 जुलाई तक निरस्त रहेंगी. एअर इंडिया की उड़ान AI-2460 और वापसी में ये उड़ान संख्या AI-2461 कैंसिल कर दी गयीं हैं. एअरलाइन ने इसका कारण ऑपरेशनल बताया है. इधर एअर इंडिया की ही 2 फ्लाइट्स बाल-बाल बचीं. पहली फ्लाइट दिल्ली से तिरुवनंतपुरम जा रही थी, तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट पर उतरने से पहले एयर इंडिया का विमान उड़ा रहे पायलट ने पक्षी टकराने की सूचना दी. पायलट की सूझबूझ से तिरुवनंतपुरम में फ्लाइट सुरक्षित रूप से उतर गई. वहां, विमान में पक्षी टकराने के बाद औपचारिक जांच शुरू कर दी गयी. यही फ्लाइट दिल्ली वापस भी जाने वाली थी, जो रद्द ही कर दी गई. इसके बाद एअर इंडिया की ही एक और फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग की खबर आयी. ये फ्लाइट दिल्ली से कोच्चि जा रही थी.


User: Oneindia Hindi | वनइंडिया हिन्दी

Views: 9

Uploaded: 2025-06-23

Duration: 03:28

Your Page Title