Jammu की Tawi नदी में फंसे व्यक्ति का रेस्क्यू कर SDRF की टीम ने बचाया

Jammu की Tawi नदी में फंसे व्यक्ति का रेस्क्यू कर SDRF की टीम ने बचाया

जम्मू-कश्मीर: जम्मू की तवी नदी में बारिश के दौरान उफान आ गया। इस दौरान एक व्यक्ति फंस गया। जिसे एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर बचा लिया है। वहीं फंसे हुए व्यक्ति मदनलाल ने SDRF का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मैं पानी के बीच फंस गया था, लेकिन टीम समय पर पहुंची और मुझे बचा लिया। वहीं SDRF की टीम के सदस्य ओम प्रकाश ने बताया कि ये ऑपरेशन शुरु हुआ और कामयाब हो गया। ये बहुत ही मुश्किल था। जनता को यही संदेश है कि दरिया की तरफ ना जाए क्योंकि पानी का बहाव बहुत तेज है। पानी का इतना ऊफान पहली बार हुआ है। ये बहुत मुश्किल था। बहुत मुश्किल से हम लोगों को बाहर निकाला गया।br br br #JammuRains #TawiRiver #SDRFRescue #FloodAlert #RescueOperation #FlashFloods #RiverRescue #EmergencyResponse #Monsoon2025 #StaySafeJammubr


User: IANS INDIA

Views: 48

Uploaded: 2025-06-25

Duration: 01:43

Your Page Title