Maharashtra हाईकोर्ट ने खारिज की चुनाव में धांधली वाली याचिका, क्या बोले मनोज झा ?

Maharashtra हाईकोर्ट ने खारिज की चुनाव में धांधली वाली याचिका, क्या बोले मनोज झा ?

नई दिल्ली – आरजेडी के सांसद मनोज झा ने महाराष्ट्र हाईकोर्ट द्वारा चुनाव में धांधली की याचिका खारिज होने को लेकर कहा कि हाईकोर्ट के ऊपर सुप्रीम कोर्ट है औऱ उससे भी ऊपर लोगों की अदालत है। कुछ सवाल तात्कालिक तौर पर खारिज हो जाते हैं। बहुत सारे चुभते हुए सवाल चुनाव आयोग से हैं। मैं इस चीज को ऐसे देखूंगा कि कालांतर में इससे बेहतर क्या निकलकर आता है। वहीं उन्होंने एससीओ की बैठक में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के बयान पर कहा कि आजादी के बाद आजतक किसी भी रक्षा मंत्री ने यही बात बोली है जो आज राजनाथ सिंह ने बोली है लेकिन महत्वपूर्ण ये है कि राजनाथ सिंह को सरकार से पूछना चाहिए कि हम मित्र विहीन क्यों दिख रहे हैं दुनिया में। उस सिलसिले में क्या हासिल हो रहा है?br br #ManojJha #RJD #Maharashtra #HighCourt #Election #EC #SC #SCO #RajnathSingh #ForeignPolicybr


User: IANS INDIA

Views: 5

Uploaded: 2025-06-26

Duration: 01:05

Your Page Title