डिप्टी सीएम शर्मा बोले- बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों को कांग्रेस वोटबैंक समझती

डिप्टी सीएम शर्मा बोले- बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों को कांग्रेस वोटबैंक समझती

CG News: छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम व गृहमंत्री विजय शर्मा ने रायपुर में शनिवार को कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि बांग्लादेशी और रोहिंग्या (Rohingya) घुसपैठियों को कांग्रेसी अपना वोटबैंक (Vote Bank) समझते हैं। बता दें कि छत्तीसगढ़ में आंतरिक सुरक्षा (Internal Security) को और अधिक सुदृढ़ बनाने तथा घुसपैठियों की पहचान हेतु उपमुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री विजय शर्मा के निर्देश पर पुलिस विभाग द्वारा टोल फ्री हेल्पलाइन नम्बर 1800-233-1905 जारी किया गया है, जो 24 घंटे और सप्ताह के सभी दिनों में सक्रिय रहेगा। इस हेल्पलाइन के माध्यम से राज्य का कोई भी नागरिक अपने क्षेत्र में मौजूद संदिग्ध बांग्लादेशी (Bangladeshi) नागरिकों अथवा उनकी गतिविधियों के संबंध में सूचना सीधे पुलिस प्रशासन को दे सकता है। सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी, ताकि लोग बिना किसी भय के राष्ट्रहित में सहयोग कर सकें।


User: Patrika

Views: 10.3K

Uploaded: 2025-06-28

Duration: 01:02

Your Page Title