Amarnath Yatra से पहले दिखा श्रद्धालुओं में भारी उत्साह

Amarnath Yatra से पहले दिखा श्रद्धालुओं में भारी उत्साह

जम्मू ( जम्मू-कश्मीर ) – 3 जुलाई से शुरू होने वाली अमरनाथ यात्रा के लिए श्रद्धालुओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। जम्मू के सरस्वती धाम में यात्रा से पहले टोकन काउंटर की शुरूआत हो चुकी है। यात्रा के लिए दूर-दराज से आने वाले श्रद्धालुओं का कहना है कि पहलगाम में जो घटना हुई थी, वह चिंताजनक थी लेकिन हमारे मन में कोई डर नहीं है। हमें अपनी भारतीय सेना पर पूरा भरोसा है, जो हर समय हमारी सुरक्षा के लिए तैनात रहती है। हम बाबा के दर्शन के लिए न पहले कभी रुके थे और न ही आगे रुकेंगे। वहीं इस दौरान जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे पर यात्रा का ड्राई रन आयोजित किया गया, ताकि तीर्थयात्रा के लिए सुरक्षा इंतजामों और लॉजिस्टिक तैयारियों का आंकलन किया जा सके। वहीं प्रशासन ने बताया कि मौसम को ध्यान में रखते हुए यात्रियों के लिए वॉटरप्रूफ वेटिंग रूम की भी व्यवस्था की गई है।br br br #JammuKashmir #AmarnathYatra #Jammu #Pahalgam #DryRun #Devotees #TicketCounter #SaraswatiDhambr


User: IANS INDIA

Views: 14

Uploaded: 2025-06-30

Duration: 03:28