धर्मशाला में दलाई लामा का जादू | 90वें जन्मदिन पर 4 मंज़िला केक और किताबों का तोहफ़ा

धर्मशाला में दलाई लामा का जादू | 90वें जन्मदिन पर 4 मंज़िला केक और किताबों का तोहफ़ा

धर्मशाला, हिमाचल प्रदेश, 30 जून, 2025, एएनआई: बौद्ध धर्म के आध्यात्मिक प्रमुख दलाई लामा आगामी 6 जुलाई को 90 वर्ष के हो जाएंगे. उनके जन्मदिन से पहले तिब्बती समुदाय द्वारा हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में भव्य कार्यक्रम आयोजित कर उनके प्रति श्रद्धा और प्रेम व्यक्त किया गया. इस विशेष अवसर पर एक विशाल सार्वजनिक समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें एक चार मंजिला भव्य केक तैयार किया गया था. यह केक समारोह का मुख्य आकर्षण बना रहा, जिसे खुद दलाई लामा ने काटा. केक को बेहद सुंदर और आकर्षक ढंग से सजाया गया था, जिसने उपस्थित लोगों का ध्यान खींचा. कार्यक्रम के दौरान दो पुस्तकों का विमोचन भी किया गया.


User: Asianet News Hindi

Views: 572

Uploaded: 2025-06-30

Duration: 05:54

Your Page Title