Social Security में भारत के दूसरे नंबर पर आने पर PHDCCI के CEO ने दी प्रतिक्रिया

Social Security में भारत के दूसरे नंबर पर आने पर PHDCCI के CEO ने दी प्रतिक्रिया

दिल्ली: भारत दुनियाभर में सामाजिक सुरक्षा के लिहाज से दूसरे नंबर का देश बन चुका है। इस बारे में पूछे जाने पर पीएचडीसीसी के सीईओ और सेक्रेटरी जनरल डॉ रंजीत मेहता ने कहा कि जो पिछले दशक में हमने देखा प्रधानमंत्री मोदी की सरकार ने जो सोशल सिक्योरिटी के लिए स्कीम चलाई हैं इससे हमारे देश में 90 करोड़ से ज्यादा लोगों को सामाजिक सुरक्षा के अंतर्गत लाया गया है। 80 करोड़ से ज्यादा गरीबों को मुफ्त अनाज दिया जा रहा है। किसानों को 6 हजार रुपए सालाना दिए जाते हैं। भारत में ये योजनाएं बहुत ही लाभ पहुंचा रही हैं। गरीबों को गरीबी रेखा से ऊपर लाने में इन योजनाओं का बहुत बड़ा योगदान है। इस तरह की जो योजनाएं हैं इससे जरूरतमंदों को बहुत मदद मिलती है। जो 25 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से निकाला गया उसमें इन योजनाओं का बहुत बड़ा हाथ है।br br #SocialSecurityIndia #SecondGlobally #94CroreCovered #FreeGrainFor80Crore #PMModiSchemes #JanDhanInclusion #DataMapping #InclusiveGrowth


User: IANS INDIA

Views: 2

Uploaded: 2025-06-30

Duration: 06:02