Watch Video: नेहरू पार्क में गुनगुना रही हरियाली

Watch Video: नेहरू पार्क में गुनगुना रही हरियाली

जैसलमेर में हाल ही में हुई झमाझम बारिश के बाद हनुमान चौराहा स्थित नेहरू पार्क नई रौनक से चमक उठा है। पीले पत्थरों की पारंपरिक छतरियां, हरे लॉन और नीले फव्वारे के बीच मौसम ने सुकून घोल दिया है। बच्चे खुले मैदान में खेलते नजर आए, तो परिवारों ने हरियाली के बीच बैठकर सुकून के पल बिताए। पगडंडियों पर चहल-पहल और वातावरण में ताजगी का अहसास हुआ। पीछे सोनार दुर्ग की झलक इस नजारे को और भी मनमोहक बना रही है। बारिश ने न केवल पार्क की सुंदरता को निखारा, बल्कि शहरवासियों के मन में नई ऊर्जा भी भर दी है।


User: Patrika

Views: 91

Uploaded: 2025-07-02

Duration: 00:37

Your Page Title