बीकानेर में 1 लाख 25 हजार रुद्राक्ष की मालाओं से बनाया शिवलिंग, देखने को उमड़ी भीड़

बीकानेर में 1 लाख 25 हजार रुद्राक्ष की मालाओं से बनाया शिवलिंग, देखने को उमड़ी भीड़

pबीकानेर: राजस्थान के बीकानेर स्थित वैष्णोधाम मंदिर में सावन के पवित्र महीने में नेपाल से मंगवाए गए एक लाख 25 हजार रुद्राक्ष की मालाओं से 18 फीट ऊंचा शिवलिंग बनाया गया है. मिट्टी के इस शिवलिंग को गुजरात के कारीगरों ने तैयार किया है. खास बात ये है कि गुजरात के ये कारीगर पूरे भारत में इस तरह के शिवलिंग पहले भी बना चुके हैं. वैष्णोधाम मंदिर में बनाए गए इस शिवलिंग का सावन के पहले दिन अनावरण किया गया. भगवान शिव के भक्तों के लिए सावन सबसे पवित्र महीना होता है. इस दौरान शिव की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है. पौराणिक कथा के मुताबिक, भगवान शिव एक बार मानवता के कल्याण के लिए गहन ध्यान में लीन हो गए थे. जब उन्होंने अपनी आंखें खोलीं, तो उनके आंसू धरती पर गिरे और उनसे पहले रुद्राक्ष के पेड़ उगे. इन्हीं रुद्राक्ष से पवित्र मालाएं बनीं, जिनका आज अपना आध्यात्मिक महत्व है.


User: ETVBHARAT

Views: 22

Uploaded: 2025-07-11

Duration: 02:10