रामेश्वरम से पैदल चलकर पहलगाम पहुंचा शिव भक्त, अमरनाथ मंदिर में दर्शन की लालसा

रामेश्वरम से पैदल चलकर पहलगाम पहुंचा शिव भक्त, अमरनाथ मंदिर में दर्शन की लालसा

pजम्मू कश्मीर के पहलगाम में सोमवार को एक अनोखा श्रद्धालु पहुंचा. हरनाम सिंह नाम का श्रद्धालु तमिलनाडु के रामेश्वरम से सात हजार किलोमीटर पैदल चलकर आया. हरनाम प्रसाद उत्तर प्रदेश में लखीमपुर खीरी के रहने वाले हैं. अमरनाथ मंदिर में बर्फ के शिवलिंग का दर्शन करने के लिए हरनाम प्रसाद 111 दिनों से पदयात्रा कर रहे हैं. हरनाम ने बताया कि पदयात्रा के दौरान उन्हें कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा, लेकिन वे अपने इरादे पर डटे रहे. उन्होंने श्रद्धालुओं से निडर होकर कश्मीर आने की अपील की. हरनाम उन लाखों श्रद्धालुओं में शुमार हैं जो इस साल अमरनाथ यात्रा करने आए हैं. फिर भी वे लाखों में एक हैं, जिसने गुफा मंदिर में दर्शन के लिए 7000 किलोमीटर पैदल चलने का विकल्प चुना. ये उनकी भक्ति और आस्था की अद्भुत मिसाल है.


User: ETVBHARAT

Views: 18

Uploaded: 2025-07-15

Duration: 01:48

Your Page Title