बच्चे की सांसनली में फंसी सुपारी, समय रहते ऑपरेशन करने से बची जान

बच्चे की सांसनली में फंसी सुपारी, समय रहते ऑपरेशन करने से बची जान

अहमदाबाद सिविल अस्पताल में एक बार फिर माता-पिता के लिए एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। कलोल निवासी दो वर्षीय एक बच्चे को ऐसी इमरजेंसी हालत में लाया गया कि उसकी सांसनली में सुपारी का टुकड़ा फंसा हुआ था। समय रहते बच्चे का ऑपरेशन करने से उसकी जान बच गई।br br यह बच्चा पेट की टीबी के रोग से ग्रसित है। उसकी मां का निधन आज से छह माह पूर्व हो गया। तीन दिन पूर्व इस बच्चे को लगातार बहुत खांसी की शिकायत हुई और बच्चे की हालत गंभीर बनती चली गई। इस स्थिति में परिजन बच्चे को लेकर स्थानीय अस्पताल पहुंचे, जहां स्थिति में सुधार नहीं हुआ। बच्चे को बाल रोग विशेषज्ञ के पास ले जाया गया, जहां उसकी जांच की गई। इसके बाद बताया गया कि उसकी सांसनली में कुछ फंसा हुआ है। निजी अस्पताल में ज्यादा खर्च होने के चलते बच्चे को गत 16 जुलाई को एम्बुलेंस के माध्यम से अहमदाबाद सिविल अस्पताल लाया गया।


User: Patrika

Views: 16

Uploaded: 2025-07-20

Duration: 00:52