swm news: बारिश के बाद जिले के पांच बांधों पर चली चादर

swm news: बारिश के बाद जिले के पांच बांधों पर चली चादर

सवाईमाधोपुर. इस बार जिले में झमाझम बारिश ने लंबे समय से सूखे बांधों के पेट भर दिए है। इससे क्षेत्र के किसान खुश नजर आ रहे है। बांधों के भरने के बाद अब किसानों को रबी की सिंचाई के दौरान पानी की किल्लत से परेशान नहीं होना पड़ेगा। br जिले में झमाझम बारिश के बाद जलाशयों व बांधों में पानी की आवक बढ़ी है। जिले में जल संसाधन विभाग के अधीन संचालित 18 में से वर्तमान में 5 बांधों में पानी की आवक के साथ चादर चल रही है। शेष बांधों में लबालब होने के कगार पर है। br इन पांच बांधों पर चली चादर br वर्तमान में जिले में जल संसाधन विभाग के अधीन पांच बांधों में चादर चल रही है। इनमें ढील बांध में 1 फीट 6 इंच, देवपुरा में 1 इंच, भगवतगढ़ में 1 इंच, नागोलाव में तीन इंच व गण्डाल बांध में 1 इंच की चादर चल रही है। br यह बांध भी भरने को आतुरbr जिले में मानसरोवर बांध भी भरने का आतुर है। बांध में 28 फीट 3 इंच, गलाई सागर में 18 फीट 3 इंच, सूरवाल में 14 फीट पानी की आवक हो चुकी है। आगामी दिनों में बारिश होने के साथ ही इन बांधों में भी चादर चलेगी। br br जिले के बांधों पर एक नजर...br बांध भराव क्षमता पानी(फीट)br ढील 16 फीट 17.6br मानसरोवर 31 फीट 28.3br गिलाई सागर 20 फीट 18.3br सूरवाल 15 फीट 14br देवपुरा 24 फीट 24.1br भगवतगढ़ 8 फीट 8.1br पांचोलास 12.25 फीट 10.6br मुई 6 फीट 3br नागोलाव 10 फीट 10.3br मोरा सागर 18.5 फीट 12.6br नागतलाई 7 फीट 4.11br चंदापुरा 6 फीट 2.7br मोतीसागर 7 फीट 3.6br बनियावाला 5 फीट 2br गण्डाल 9 फीट 9.1br नयातालाब लिवाली 5.50 फीट 3.6br भूलनवाला 8.30 फीट 5.6br आकोदिया 10 फीट 4br br इनका कहना है...


User: Patrika

Views: 104

Uploaded: 2025-07-21

Duration: 00:17

Your Page Title