तमिलनाडु: नीलगिरी जिले के पायकारा जलप्रपात में सैलानियों की भीड़, बारिश ने बढ़ाई झरने की खूबसूरती

तमिलनाडु: नीलगिरी जिले के पायकारा जलप्रपात में सैलानियों की भीड़, बारिश ने बढ़ाई झरने की खूबसूरती

pतमिलनाडु में नीलगिरी जिले का पायकारा जलप्रपात देखने रविवार को सैलानियों की भारी भीड़ उमड़ी. पायकारा बांध का गेट उठने के बाद झरने में पानी बढ़ गया है, जिससे नजारा और खूबसूरत हो गया है. कई दिनों तक लगातार बारिश के बाद कुदरत की खूबसूरती बढ़ गई है. हालांकि ये जगह पहले से मनमोहक है. अब पानी की धुंध ने झरने की खूबसूरती और बढ़ा दी है. सैलानी हल्की बूंदाबांदी और कोहरे की चादर के बीच झरने की खूबसूरती देख कर मंत्रमुग्ध थे. पहले झरने के आसपास शांति रहती थी. इससे सैलानियों को प्रकृति का आनंद लेने, आराम करने और प्रियजनों के साथ सेल्फी लेने का पूरा समय मिलता था, लेकिन रविवार को भारी संख्या में सैलानियों की वजह से ऐसा नहीं हो पाया. यहां कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है. सप्ताह के अंत में पर्यटन स्थलों पर सैलानियों की भारी भीड़ उमड़ रही है. इनमें पायकारा झरना भी शामिल है.


User: ETVBHARAT

Views: 5

Uploaded: 2025-07-21

Duration: 01:30

Your Page Title