सिणधरी रोड पर हाईवे किनारे क्षतिग्रस्त नाले आमजन के लिए बन गए आफत, शहर का गंदा पानी खेतों में घुसा

सिणधरी रोड पर हाईवे किनारे क्षतिग्रस्त नाले आमजन के लिए बन गए आफत, शहर का गंदा पानी खेतों में घुसा

बाड़मेर, मानसून के दौर में सिणधरी रोड पर हाईवे किनारे के क्षतिग्रस्त नाले अब आमजन के लिए आफत बन गए हैं। बारिश के साथ शहर का गंदा पानी सड़क से लेकर कुड़ला सरहद के खेतों तक पहुंच गया है। सड़क पर दो से ढाई फीट और खेतों में तीन-चार फीट तक पानी भर गया है। यह पानी किसानों और आमजन के लिए मुसीबत बना हुआ है, लेकिन इसको लेकर जिम्मेदार कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं।


User: Patrika

Views: 23

Uploaded: 2025-07-22

Duration: 00:42

Your Page Title