Typhoon Wipha: विफा तूफान ने Hong Kong और वियतनाम में मचाई तबाही, भारत पर क्या असर? |वनइंडिया हिंदी

Typhoon Wipha: विफा तूफान ने Hong Kong और वियतनाम में मचाई तबाही, भारत पर क्या असर? |वनइंडिया हिंदी

Typhoon Wipha: मॉनसून (Monsoon) अपने पूरे शबाव में है... देशभर में बारिश का दौर जारी है... जो उमस और गर्मी से राहत दिला रहा है... इस बीच एक तूफान की आहट ने टेंशन बढ़ी दी है. दुनिया के कई हिस्सों में तबाही मचाने के बाद विफा तूफान बंगाल की खाड़ी (Wipha Approaching Way of Bengal) की ओर बढ़ रहा है... ये तूफान कितना खतरनाक है इसका अंदाजा आप इन तस्वीरों से लगा सकते हैं... दुनिया के जिस हिस्से से विफा तूफान गुजरा वहां तबाही का अलग ही मंजर देखने को मिला. 20 जुलाई से लेकर 22 जुलाई तक इस तूफान ने अपना विकराल रूप दिखाया है और अब ये बंगाल की खाड़ी की ओर बढ़ रहा है. ऐसे में भारत पर इस तूफान का असर कैसा रहने वाला है चलिए जानते हैं.


User: Oneindia Hindi | वनइंडिया हिन्दी

Views: 17

Uploaded: 2025-07-24

Duration: 03:35

Your Page Title