Versova में spot हुईं Tara Sutaria के elegant और classy look ने बिखेरा अपना जलवा

Versova में spot हुईं Tara Sutaria के elegant और classy look ने बिखेरा अपना जलवा

मुंबई, महाराष्ट्र: बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस तारा सुतारिया अपने स्टाइलिश लुक के साथ मुंबई के वर्सोवा में स्पॉट हुईं। वो ऑल इन ब्लैक आउटफिट में बेहद खूबसूरत नजर आईं। ब्लैक ब्लेज़र के नीचे तारा ने एक ब्लैक टॉप और ब्लैक फ्लेयर्ड पैंट्स वियर किया है। उन्होंने अपने आउटफिट के साथ ब्लैक सनग्लासेस और हाई हील्स को पेयर किया, जो उन्हें एलिगेंट और क्लासी लुक दे रहा है। ओवरऑल तारा फॉर्मल कैज़ुअल लुक में बहुत ही स्मार्ट दिख रहीं थीं। वर्क फ्रंट की बात करें तो तारा एक्टर के अलावा एक सिंगर भी हैं, उन्होंने 2010 में Disney India के रियलिटी शो 'बिग बडा बूम' में बतौर गायिका अपना करियर शुरू किया और बाद में 'द सूट लाइफ ऑफ करण एंड कबीर' और 'ओए जस्सी' जैसे टीवी शो में नजर आईं। तारा ने 2019 में फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2'से बॉलीवुड में डेब्यू किया। जिसके बाद उन्होंने 'मरजावां', 'हीरोपंती 2' और 'एक विलेन रिटर्न्स' जैसी फिल्मों में काम किया।br br #TaraSutaria #BollywoodActress #Singer #Fashionista #StyleIcon #Versova #MumbaiDiaries #BlackOutfit #ElegantLook #ClassyAndSmart #FormalCasual #BollywoodCaree


User: IANS INDIA

Views: 8

Uploaded: 2025-07-29

Duration: 01:22

Your Page Title