Malegaon Blast केस के फैसले को लेकर Sadhvi Pragya की पोस्ट पर Ram Kadam ने दी प्रतिक्रिया

Malegaon Blast केस के फैसले को लेकर Sadhvi Pragya की पोस्ट पर Ram Kadam ने दी प्रतिक्रिया

मुंबई, महाराष्ट्र: मालेगांव ब्लास्ट केस में फैसला आने के बाद साध्वी प्रज्ञा और भगवा को लेकर कांग्रेस के बयानों पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी विधायक राम कदम ने कहा कि कांग्रेस ने मालेगांव बम ब्लास्ट के बहाने सनातन हिंदू धर्म और पवित्र भगवा को बदनाम करने की साजिश रची। उन्होंने आरोप लगाया कि एटीएस अधिकारियों पर दबाव बनाकर असली आरोपियों को छोड़ दिया गया और निर्दोषों को फंसाया गया। वहीं मालेगांव केस में सीएम योगी आदित्यनाथ को फंसाने के आरोपों पर कहा कि कांग्रेस की नीति रही है कि जो भी हिंदू धर्म और उससे जुड़े संगठनों के लिए काम करता है, उसे झूठे केसों में फंसाओ। योगी आदित्यनाथ जैसे नेताओं को भी इस साजिश का शिकार बनाया गया। राहुल गांधी द्वारा चुनाव आयोग पर आरोप लगाए जाने पर राम कदम ने कहा कि अगर उनके पास कोई ठोस सबूत हैं, तो उन्हें चुनाव आयोग या अदालत के सामने पेश करें। यह सब बातें केवल हार के बहाने बनाने के लिए कही जा रही हैं। पुणे में दो गुटों के बीच हुई झड़प पर राम कदम ने कहा कि पुणे में पुलिस ने कुछ ही मिनटों में स्थिति को नियंत्रण में ले लिया।br br #MalgaonBlastVerdict #RamKadam #SadhviPragya #SaffronAndSanatanHinduism #CongressConspiracy #YogiAdityanathFrameUp #RahulGandhiElectionCommission #PuneClash #MumbaiPoliticsbr


User: IANS INDIA

Views: 19

Uploaded: 2025-08-02

Duration: 05:28

Your Page Title