Kedarnath Dham Yatra: केदारनाथ यात्रा फिर शुरू,Landslide की वजह से लगा था ब्रेक | वनइंडिया हिंदी

Kedarnath Dham Yatra: केदारनाथ यात्रा फिर शुरू,Landslide की वजह से लगा था ब्रेक | वनइंडिया हिंदी

Kedarnath Dham Yatra: उत्तराखंड (Uttarakhand) में केदारनाथ यात्रा (Kedarnath Dham Yatra) आखिरकार फिर शुरू हो गई है। भारी बारिश के बाद भूस्खलन के बाद यात्रा को अस्थाई तौर पर रोक दिया गया था।तीन दिन यात्रा बंद होने के बाद फिर से शुरू हो गई है। लोकनिर्माण विभाग और प्रशासन ने सोनप्रयाग (Sonprayag) और गौरीकुण्ड (Gaurikund)के बीच बाधित हुए रास्ते को आवाजाही के लिए खोल दिया है। मुख्य सड़क मार्ग के सुचारु होने तक श्रद्धालुओं को अतिरिक्त 6 कि.मी. सहित कुल 22 कि.मी. की पैदल यात्रा करनी होगी। रुद्रप्रयाग के पुलिस अधीक्षक (SP of Rudraprayag) ने ये जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जहां पर मलबा गिरा था...उसकी मरम्मत का काम जारी है, उन्होंने कहा कि वाहनों के आवागमन शुरू होने तक श्रद्धालुओं को तकरीबन 22 कि.मी. पैदल केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham Yatra) की यात्रा करनी होगी। बारिश होने पर तीर्थयात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उन्हें अस्थाई तौर पर रोका जाएगा। साथ ही एसपी ने यात्रियों से अपील की है कि मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक ही अपनी यात्रा करें। br br #kedarnathdhamyatra, #KedarnathDhamYatradisrupted #kedarnathdhamyatra2025 #weatherupdate #uttarakhand #ukweather #weather #monsoonrain #waterlogging #landslideinuttarakhand #weathernewsbr br ~HT.318~ED.276~CO.360~GR.


User: Oneindia Hindi | वनइंडिया हिन्दी

Views: 6

Uploaded: 2025-08-02

Duration: 03:04

Your Page Title