शिवमय जयपुर: शिवालयों में जलाभिषेक का उत्साह, भक्तों ने छलकाए आस्था कलश, देखें वीडियो

शिवमय जयपुर: शिवालयों में जलाभिषेक का उत्साह, भक्तों ने छलकाए आस्था कलश, देखें वीडियो

जयपुर। सावन के आखिरी सोमवार पर शिवालय अलसुबह से ही हर-हर महादेव, ओम नम:शिवाय के जयकारों से गूंज उठे। चौड़ा रास्ता स्थित ताड़केश्वर महादेव मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ी। ताड़क बाबा के जलाभिषेक के लिए भक्त कतार में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए। शाम 5 बजे ताड़क बाबा के विशेष झांकी के दर्शन होंगे। वहीं, झोटवाड़ा रोड स्थित चमत्कारेश्वर महादेव मंदिर, बनीपार्क स्थित जंगलेश्वर महादेव मंदिर, छोटी चौपड़ स्थित रोजगारेश्वर महादेव मंदिर, कुंडा स्थित सकरकुई के सदाशिव ज्योतिर्लिंगेश्वर महादेव मंदिर में भी अलसुबह से ही जलाभिषेक के लिए भक्तों की लंबी कतार लगी।


User: Patrika

Views: 48

Uploaded: 2025-08-04

Duration: 00:17

Your Page Title