Uttarkashi की त्रासदी में फंसे Gujarat के पर्यटकों को लेकर मंत्री Rushikesh Patel ने दी अहम जानकारी

Uttarkashi की त्रासदी में फंसे Gujarat के पर्यटकों को लेकर मंत्री Rushikesh Patel ने दी अहम जानकारी

गांधीनगर, गुजरात: उत्तराखंड का उत्तरकाशी जिला बादल फटने से आई बाढ़ की त्रासदी से जूझ रहा है। गुजरात सरकार के मंत्री ऋषिकेश पटेल ने उत्तराखंड की त्रासदी में फंसे गुजरात के पर्यटकों पर जानकारी देते हुए कहा कि गुजरात के 141 पर्यटकों को वापस लाने का प्रयास किया जा रहा है। गुजरात के पाटन, बनासकांठा, अहमदाबाद, भावनगर और वडोदरा के पर्यटक वहां सुरक्षित हैं। गुजरात सरकार उत्तराखंड सरकार और उसके SEOC के साथ लगातार संपर्क में है। ऋषिकेश पटेल ने बताया कि वहां की सरकार ने कहा है कि मौजूदा खराब मौसम को देखते हुए, इन पर्यटकों को एयरलिफ्ट कराना संभव नहीं है। उत्तराखंड सरकार ने कहा है कि सभी पर्यटक सुरक्षित हैं और जिन लोगों को चिकित्सा सहायता की आवश्यकता है, उन्हें हर तरह की चिकित्सा सहायता प्रदान की जा रही है। प्रशासन ने तीर्थयात्रियों और वहां के नागरिकों से सहयोग करने की अपील की है।br br br #UttarkashiFloodRelief #GujaratTouristsSafe #UttarkashiCloudburst #RescueInProgressbr


User: IANS INDIA

Views: 2

Uploaded: 2025-08-07

Duration: 01:35

Your Page Title