Ahmedabad में CM Bhupendra Patel ने शहरी वन्य उद्यान का किया लोकार्पण

Ahmedabad में CM Bhupendra Patel ने शहरी वन्य उद्यान का किया लोकार्पण

अहमदाबाद ( गुजरात ) : अहमदाबाद के नारोल विस्तार में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने महानगर पालिका के द्वारा बनाए गए ऑक्सीजन पार्क का लोकार्पण किया। इसके साथ ही उन्होंने भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा का भी अनावरण किया। महानगर पालिका ने दक्षिणी जोन के लांभा बोर्ड में PPP मॉडल पर एक ऑक्सीजन पार्क का निर्माण किया है। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल का भील समुदाय ने तीर-धनुष का प्रतीक चिन्ह देकर उनका स्वागत किया गया। इस दौरान अहमदाबाद की मेयर प्रतिभा जैन ने कहा कि सीएम भूपेंद्र पटेल ने यहां ऑक्सीजन पार्क का लोकार्पण किया। इस दौरान हमारे विधायक , काउंसलर तथा सभी पदाधिकारियों सहित विशाल संख्या में भील समाज के लोग यहां उपस्थित रहे। प्रतिभा जैन ने बताया कि इस ऑक्सीजन पार्क में 8000 वृक्षों का वृक्षारोपण किया गया है। इसके साथ ही उन्होंने विश्व आदिवासी दिवस की पूर्व संध्या पर सभी को शुभकामनाएं दीं।br br br #Ahmedabad #CMBhupendraPatel #BirsaMunda #BhagwanBirsabr


User: IANS INDIA

Views: 8

Uploaded: 2025-08-08

Duration: 03:16

Your Page Title