डिंपल यादव ने वोटों चोरी मामले में चुनाव आयोग पर उठाए सवाल

डिंपल यादव ने वोटों चोरी मामले में चुनाव आयोग पर उठाए सवाल

दिल्ली : वोट चोरी के आरोपों पर समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने कहा कि हमारे लोकतंत्र पर सवाल उठ रहा है । लगातार उत्तर प्रदेश में 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुए थे तो किस तरह सिर्फ वोट चोरी नहीं हुई बल्कि बूथ कैप्चरिंग भी हुई और इसलिए हम इसे वोट की डकैती कह रहे हैं । बूथ कैप्चरिंग के साथ-साथ जिस तरह शासन और प्रशासन ने पूरा खेल रचा है तो उस समय जब पूरी रिपोर्टिंग थी और पूरे सबूत थे तो इलेक्शन कमिशन ने एक्शन क्यों नहीं लिया सवाल इस पर भी है। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं चुनाव आयोग जागे और इस बात को स्वीकार करें की वोटों की डकैती हुई है किस तरह वोटों का प्रतिशत बढ़ा है और 77 प्रतिशत वोटों से बीजेपी खेल रही है। br br #Delhi #votetheft #SamajwadiParty #DimpleYadav #by-elections #UttarPradesh #voterobbery #ElectionCommission #BJP


User: IANS INDIA

Views: 11

Uploaded: 2025-08-11

Duration: 01:04

Your Page Title