India-Fiji Relations: Modi-Rabuka की मुलाकात, रिश्तों में आई नई बात..! |

India-Fiji Relations: Modi-Rabuka की मुलाकात, रिश्तों में आई नई बात..! |

फिजी के प्रधानमंत्री सिटिवेनी राबुका भारत की आधिकारिक यात्रा पर हैं। 24 अगस्त को दिल्ली पहुंचे राबुका ने पीएम मोदी से हैदराबाद हाउस में मुलाकात की और द्विपक्षीय बातचीत की। भारत फिजी में सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल बनाएगा और मैरिटाइम सिक्योरिटी, साइबर सुरक्षा, व आपदा प्रबंधन में मदद करेगा। पीएम मोदी ने फिजी के गिरमिटिया दिवस मनाने के निर्णय की सराहना की और रामायण मंडली की तारीफ की। राबुका ने भारत की मेहमाननवाज़ी और पीएम मोदी के आतिथ्य का आभार जताया। उन्होंने राजघाट पर गांधी को श्रद्धांजलि दी और ‘शांति का सागर’ विषय पर व्याख्यान देने का कार्यक्रम है।br br #pmmodi #fiji #rabuka #indiafiji


User: IANS INDIA

Views: 20

Uploaded: 2025-08-25

Duration: 02:40

Your Page Title