Lalbaugcha Raja : Ganesh Chaturthi पर भक्तों के दिलों को छू गया बप्पा का ये रूप, उमड़ी भीड़

Lalbaugcha Raja : Ganesh Chaturthi पर भक्तों के दिलों को छू गया बप्पा का ये रूप, उमड़ी भीड़

गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर एक बार फिर मुंबई का प्रसिद्ध लालबागचा राजा भक्तों की आस्था और श्रद्धा का केंद्र बन गया है. यह सिर्फ एक प्रतिमा नहीं, बल्कि गणपति बप्पा के दिव्य स्वरूप का ऐसा प्रतीक है, जिसे देखकर हर कोई मंत्रमुग्ध हो जाता है. हर साल की तरह इस बार भी बप्पा का रूप विशाल और भव्य है, जो भक्तों के दिलों कोछू रहा है. यह वही रूप है, जो 10 दिनों तक गणेशोत्सव में रंग भर देता है और पूरे माहौल को भक्तिमय बना देता है. लालबागचा राजा के दर्शन के लिए देश ही नहीं, बल्कि विदेशों से भी भक्त उमड़ते हैं. मंदिर परिसर में बड़ी श्रद्धा और उमंग के साथ पूजा-अर्चना की जा रही है. लोगों की आंखें बस बप्पा की एक झलक पाने को बेताब हैं.


User: Asianet News Hindi

Views: 25

Uploaded: 2025-08-27

Duration: 02:26

Your Page Title