हैदराबाद का गणेश भक्त बना रहा नए रिकॉर्ड, गणपति की कलाकृतियों का 58,000 से ज्यादा संग्रह

हैदराबाद का गणेश भक्त बना रहा नए रिकॉर्ड, गणपति की कलाकृतियों का 58,000 से ज्यादा संग्रह

pतेलंगाना में हैदराबाद के पाबसेट्टी शेखर की उपलब्धि रिकॉर्ड तोड़ है. उन्होंने अपने घर में भगवान गणेश की थीम वाली 58 हजार से ज्यादा कलाकृतियों का संग्रह किया है. गणपति के प्रति भारी आस्था रखने वाले शेखर ने बचपन से ही संग्रह शुरू कर दिया था. करीब पांच दशक के बाद उनका संग्रह विशाल हो गया है. इसके लिए उन्हें 2014 में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के अलावा 15 राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार मिले हैं. अब शेखर का लक्ष्य अपना संग्रह एक लाख तक पहुंचाने का है. इस सुव्यवस्थित और सूचीबद्ध संग्रह में धातु और लकड़ी जैसे सामानों से बनी गणेश प्रतिमाएं शामिल हैं. इनका आकार उंगली के बराबर से लेकर चार फुट तक है. ये संग्रह भारत और 39 देशों से जुटाई गई है. इसमें पचास पैसे का वो सिक्का भी शामिल है, जिसपर गणेश जी की तस्वीर है. इसे शेखर ने किशोरावस्था में शिरडी से खरीदा था. उन्होंने एक खूबसरत मूर्ति एक लाख रुपये में थाईलैंड से खरीदी थी. शेखर के संग्रह से विश्व विनायक नाम की एक पांडुलिपि तैयार हुई है. वे दो हजार पृष्ठों की पांडुलिपि को दान के लिए प्रकाशित करना चाहते हैं.


User: ETVBHARAT

Views: 4

Uploaded: 2025-08-30

Duration: 02:04