SCO Summit में भारत का बड़ा दांव, Iran पर हमले पर India का स्टैंड बदला, Israel - America हैरान!

SCO Summit में भारत का बड़ा दांव, Iran पर हमले पर India का स्टैंड बदला, Israel - America हैरान!

SCO Summit में भारत का बड़ा दांव, Israel-US को दिया झटका! भारत ने अचानक क्यों बदला अपना रुख, क्या है इसके पीछे की बड़ी वजह? br चीन में हुए एससीओ समिट में एक बड़ा भू-राजनीतिक बदलाव देखने को मिला है। इस समिट के घोषणा पत्र में इजरायल और अमेरिका द्वारा ईरान पर किए गए सैन्य हमलों की कड़ी निंदा की गई है। चौंकाने वाली बात यह है कि इस निंदा प्रस्ताव पर हस्ताक्षर करने वाले देशों में भारत भी शामिल है। यह इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि करीब दो महीने पहले, जून में हुए ऐसे ही एक बयान से भारत ने खुद को अलग कर लिया था, जिससे भारत को इजरायल समर्थक के तौर पर देखा जा रहा था। अब सवाल यह है कि ऐसा क्या हुआ कि भारत ने शंघाई सहयोग संगठन में इजरायल के खिलाफ जाकर ईरान के पक्ष में हस्ताक्षर कर दिए। br विशेषज्ञों का मानना है कि भारत का यह कदम अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की टैरिफ घोषणा के बाद भारत और अमेरिका के संबंधों में आए तनाव से जुड़ा है। जब इजरायल ने ईरान पर हमला किया था, तब अमेरिका उसका सबसे बड़ा समर्थक था। ऐसे में भारत ने चुपचाप वैश्विक मंच पर अमेरिका और उसके करीबी सहयोगी इजरायल को कड़ा संदेश दिया है। ट्रंप लगातार भारत पर कड़ा रुख अपना रहे हैं, और भारत ने यह जता दिया है कि वह अमेरिका की मुश्किलों को बढ़ा सकता है। इस घोषणा पत्र में आतंकवाद के खिलाफ भारत की बड़ी जीत भी मानी जा रही है, क्योंकि इसमें पहलगाम आतंकी हमले की भी कड़ी निंदा की गई है और दोषियों को न्याय के कटघरे में लाने की बात कही गई है। खास बात यह है कि जब भारत के पक्ष में सभी देश बोल रहे थे, तब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ भी वहां मौजूद थे। br About the Story: India has surprisingly condemned Israel and the US for their military attacks on Iran at the SCO Summit in China, reversing its earlier stance. This move is seen as a strategic response to rising tensions with the US over trade tariffs and a message to Washington. The declaration also condemned the Pahalgam terror attack, marking a diplomatic win for India, even in the presence of Pakistan's PM. br br #IndiaSCO #IranAttack #Israel #USA #USIsrael #OneindiaHindibr br ~HT.410~GR.


User: Oneindia Hindi | वनइंडिया हिन्दी

Views: 12

Uploaded: 2025-09-01

Duration: 03:07

Your Page Title