वोटर अधिकार यात्रा..क्या रहा खास..?

वोटर अधिकार यात्रा..क्या रहा खास..?

बिहार में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा 1 सितंबर को पटना में समाप्त हुई। 17 अगस्त से शुरू हुई इस 16 दिवसीय यात्रा ने 1300 किमी का सफर तय करते हुए 25 जिलों और 110 विधानसभा क्षेत्रों को कवर किया। यात्रा का मकसद SIR (Special Intensive Revision) के बहाने वोटर सूची की "गड़बड़ियों" पर सवाल उठाना था। हालांकि यात्रा कई विवादों में घिरी रही—PM मोदी और उनकी मां पर की गई विवादित टिप्पणी, हाइड्रोजन बयान, और विपक्षी एकजुटता की राजनीतिक मंच सज्जा ने सियासत को गर्मा दिया। यात्रा तो खत्म हुई, लेकिन सवाल अभी बाकी हैं।br br #bihar #voteradhikaryatra #news #latestnews


User: IANS INDIA

Views: 1.1K

Uploaded: 2025-09-03

Duration: 04:19

Your Page Title