Manoj Jarange Patil ने अनशन खत्म कर कहा, 'यह जीत पूरे समाज की, मैं सिर्फ नाम के लिए खड़ा था'

Manoj Jarange Patil ने अनशन खत्म कर कहा, 'यह जीत पूरे समाज की, मैं सिर्फ नाम के लिए खड़ा था'

छत्रपति संभाजीनगर, महाराष्ट्र : मराठा आरक्षण की लड़ाई लड़ने वाले मनोज जरांगे पाटिल इस समय छत्रपति संभाजीनगर के गैलेक्सी अस्पताल में भर्ती हैं। इलाज के दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत की। मनोज जरांगे पाटिल ने कहा, "कई सालों से मराठा आरक्षण की लड़ाई चल रही थी, लेकिन अब मराठा समाज ने आखिरकार जीत हासिल कर ली है। सरकार की ओर से जो निर्णय लिए गए हैं, उसके पीछे पूरे मराठा समाज का संघर्ष है। मैं सिर्फ नाम के लिए खड़ा था, लेकिन यह जीत पूरे समाज की है। पश्चिम महाराष्ट्र और मराठवाड़ा के सभी मराठाओं को आरक्षण मिलेगा। जिनका नाम गैजेट में दर्ज नहीं है, उन्हें भी आरक्षण से वंचित नहीं किया जाएगा। उनके लिए भी सरकार प्रयास करेगी।"br br #MarathaReservation #ManojJarange #MaharashtraPolitics #ReservationDemand #SocialJustice #HungerStrike #MarathaCommunity #MarathaAgitation #JusticeForMarathas #PoliticalBreakthrough #DiwaliForMarathas #ProtestVictory #CasteReservation #MaharashtraNews #ManojJarangeSpeech


User: IANS INDIA

Views: 1.5K

Uploaded: 2025-09-03

Duration: 03:47

Your Page Title